खबरमध्य प्रदेश
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जिला अस्पताल उमरिया का किया निरीक्षण
अस्पताल तक आने वाले मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं


भोपाल 10 जनवरी’उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला अस्पताल उमरिया का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल तक आने वाले मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने डाक्टर ड्युटी कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध डाक्टर निर्धारित समय पर अस्पताल आएं तथा अस्पताल तक आने वाले मरीजो का समुचित इलाज सुनिश्चित करें। मरीजो को इलाज कराने के लिए भटकना नही पड़े , इस पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होने कहा कि मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार रखा जाए। अस्पतताल मे साफ सफाई व्यवस्थाए रखी जाए।
विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ श्री शिवनारायण सिंह, कलेक्टर श्री धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार भागवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



