
टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है और कंपनी अगले वित्त वर्ष में आईपीओ लाकर करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इस फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करने और ब्रांड विस्तार में किया जाएगा. तेजी से बढ़ते कारोबार के साथ कंपनी 2029-30 तक 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रही है
भारत रत्न और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पेंट और केमिकल सेक्टर की उभरती कंपनी टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स बनाए गए हैं. खबर है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करने और ब्रांड विस्तार पर किया जाएगा. टेक्नो पेंट्स का मानना है कि पब्लिक लिस्टिंग से कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी और तेज़ी से बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सचिन तेंदुलकर तीन साल के लिए बने ब्रांड एंबेसडर
इसी रणनीति के तहत टेक्नो पेंट्स ने क्रिकेट जगत के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी का कहना है कि सचिन तेंदुलकर की विश्वसनीय छवि और लोकप्रियता से ब्रांड को देशभर में पहचान बनाने में मदद मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, ‘मास्टर ब्लास्टर’ के साथ जुड़कर टेक्नो पेंट्स का उद्देश्य अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति को और मजबूत करना है.
क्या कहते हैं कंपनी के चेयरमैन
टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स के चेयरमैन अकुरी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि वे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी विस्तार और आईपीओ के साथ इस साल कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. रेड्डी के मुताबिक, ब्रांड निर्माण और उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने के लिए सचिन तेंदुलकर से बेहतर एंबेसडर और ग्रोथ पार्टनर कोई नहीं हो सकता.


