कर्मचारियों मे भारी असंतोष – महगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाये
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं महामंत्री गोपाल सिंह चौहान एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेडशन के संयोजक अनिल बाजपेओ प्रांताध्यक्ष गजेंद्र कोठरी एवं महासचिव संतोष ।मिश्रा ने केंद्र के समान प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महगाई भत्ता की घोषणा नही करने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को समय समय पर महगाई भत्ता का लाभ दे रही है किन्तु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचरियों महगाई भत्ता कि घोषणा मे काफी विलम्ब करने की वजह से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है कर्मचारियों का कहना है कि पदोन्नति तो एक सपना हो गया है इस कमर तोड़ भीषण महगाई मे सरकार द्वारा महगाई भत्ता की घोषणा मे भी काफी विलम्ब करना न्यायसंगत नही है
अत: उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं महामंत्री गोपाल सिंह चौहान तथा एम्प्लाइज फेडरेडशन के संयोजक अनिल बाजपेई प्रांताध्यक्ष गजेंद्र कोठरी एवं महासचिव संतोष मिश्रा ने मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि केंद्र के समान 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाये ताकि प्रदेश के लाखों कर्मचारी इस भीषण महगाई मे राहत की सांस ले सके उक्त मांग का समर्थन अनेकों कर्मचारियों ने किया है
अरुण वर्मा गोपाल सिंह अनिल बाजपेई गजेंद्र कोठरी



