मान्यता के लिए स्कूलों का गलत निरीक्षण करने पर रूपाली से छीना बीआरसीसी का प्रभार
बंद प्राइवेट स्कूल का रात में कर दिया था निरीक्षण
भोपाल। राजधानी में स्कूलों की मान्यता की गलत निरीक्षण रिपोर्ट लगाने समेत अन्य शिकायतों को लेकर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) फंदा ग्रामीण रूपाली रिछारिया पर गाज गिरी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रूपाली से बीआरसीसी का प्रभार छीनते हुए बालेंद्र सिंह को दिया है। कलेक्टर के आदेश के बाद अब दोबारा इसी पद को पाने के लिए मशक्कत की जा रही है।
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत भोपाल जिले में बीआरसीसी के कार्यभार में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बदलाव किया है। सोमवार को कलेक्टर के जारी आदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक बालेंद्र सिंह को बैरसिया बीआरसीसी से फंदा ग्रामीण बीआरसीसी बनाया है। बीआरसीसी फंदा ग्रामीण रूपाली रिछारिया के पास अब सिर्फ एपीसी बालिका शिक्षा जिला शिक्षा केंद्र का जिम्मा रहेगा। बीआरसीसी फंदा ग्रामीण के कार्यभार से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षक रामकिशन गुर्जर को एपीसी मोबालाइजेशन जिला केंद्र से मुक्त करते हुए हुए बीआरसीसी बैरसिया बनाया गया है। कलेक्टर के जारी आदेश के पहले जिला पंचायत भोपाल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन जाट ने फंदा बीआरसीसी रूपाली रिछारिया को तत्काल हटाने की मांग की थी। मोहन जाट ने रूपाली के खिलाफ मय दस्तावेजों के साथ मुख्य सचिव, आयुक्त लोक शिक्षण, कलेक्टर भोपाल, जिला पंचायत सीईओ समेत आला अधिकारियों को शिकायत की प्रति सौंपी थी। जिसमें बताया गया कि रूपाली ने शासकीय धन का गबन व प्रायवेट स्कूलों की मान्यता के संबंध में रात्रि में निरीक्षण रिपोर्ट लगा दी।
रिछारिया पर रात के अंधेरे में स्कूलों का निरीक्षण करने का आरोप
बीआरसीसी फंदा रहते हुए रूपाली रिछारिया ने प्रायवेट स्कूलों की आरटीई अंतर्गत मान्यता के संबंध में स्कूलों का निरीक्षण रात्रि के अंधेरे में किया गया। जबकि किसी भी प्रायवेट स्कूल का समय शाम 5 बजे के बाद नहीं है। ऑनलाइन सिस्टम में इनका फोटोग्राफ, तारीख व समय की जानकारी के पोर्टल प्रिंट से देखा जा सकता है। फील्ड में ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में जाकर स्कूल बंद होने के बाद निरीक्षण करना गंभीर मामला है। स्कूलों का रात्रि में द प्रतिनव स्कूल रातीबड़ का निरीक्षण 19 फरवरी की रात्रि में 10.05 पर किया। उज्जवल पब्लिक स्कूल पिपलिया जाहीरपीर का निरीक्षण गत 10 फरवरी की रात्रि 9.23 पर किया गया। रानी लक्ष्मी बाई आदर्श विद्यालय मूंडला का निरीक्षण 19 फरवरी की रात्रि 8.52 पर किया गया। जय हिन्द विद्या मंदिर बड़झिरी का निरीक्षण गत 19 फरवरी रात्रि 8.31 बजे किया गया। एसव्ही पब्लिक स्कूल बेरखेड़ी का निरीक्षण 13 फरवरी की रात्रि 8.03 बजे व 12 जनवरी 2026 को वेतन पब्लिक स्कूल का निरीक्षण रात्रि में 11.52 पर दर्शाया गया है।
……..
ओलंपियाड के बजट का मामला
फंदा ब्लॉक का ओलंपियाड परीक्षा का सेंटर रातीबड़ हायर सेकेंडरी स्कूल में सुदूर ग्रामीण अंचल के स्कूलों से बच्चों को परीक्षा हेतु लाने के लिए शासकीय बजट स्वीकृत हुआ था। रिछारिया द्वारा वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई। सभी बच्चे अपने अभिभावकों अथवा अपने शिक्षकों के वाहनों से परीक्षा केंद्र पर आये थे। लेकिन फंदा बीआरसीसी द्वारा वाहनों के फर्जी बिल लगाकर पैड वाय मी कर राशि अपने स्वयं के खाते में प्राप्त कर ली। उक्त मामले की जिला पंचायत समिति ने जांच करने के आदेश दिए थे। बाद में जांच कर खानपूर्ति कर ली गई।
इनका कहना है
फंदा बीआरसीसी की गंभीर शिकायतें है। उन्हें निलंबित करने के लिए पत्र भेजा गया था। अभी फिलहाल उन्हें हटाया गया है। पूरे मामले जांच होगी, तो मान्यता में गंभीर अनियमितताएं सामने आएगी।
मोहन जाट, उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति अध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल



