सुदर्शन चक्र कोर ने 78वां आर्मी डे मनाया


आर्मी डे हर साल 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के एम करियप्पा के इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ बनने की याद में मनाया जाता है। उन्होंने आज़ाद भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर की जगह ली थी। यह दिन उन बहादुर सैनिकों को सलाम करने का एक खास मौका है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सबसे बड़ा बलिदान दिया और आर्मी की सबसे ऊंची परंपराओं को बनाए रखा।
सुदर्शन चक्र कोर ने 78वां आर्मी डे 2026 मनाया और द्रोणाचल में वॉर मेमोरियल पर एक शानदार पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की लीडरशिप लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद चौहान, YSM, SM, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने की।
इस मौके पर, जनरल ऑफिसर ने सभी रैंक के लोगों से इंडियन आर्मी की शानदार परंपराओं को बनाए रखने, आने वाली चुनौतियों का पक्के इरादे और गर्व के साथ सामना करने और देश बनाने में बिना थके योगदान देने और मातृभूमि को ज़्यादा सम्मान और शान दिलाने की अपील की।



