राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में
समाज के विकास एवं कुरीतियों से बचाव के विषय पर आधारित सिंधु प्रवाह कार्यक्रम आज समन्वय भवन में आयोजित





भोपाल। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी भोपाल में पहली बार सिंधु प्रवाह नई दिशा- नई दिशा कार्यक्रम आज शनिवार दिनांक 17 जनवरी शाम 5 बजे समन्वय भवन, अपैक्स बैंक परिसर में आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से युवाओं पर आधारित रहेगा, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में न्यूज़ 18 के प्रबंध संपादक किशोर अजवानी ( नई दिल्ली) मुख्य अतिथि के रूप में भगवानदास सबनानी (विधायक दक्षिण-पश्चिम विधान सभा) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष देवनानी ( सदस्य एन.सी.पी.सी.एल एवं कार्यक्रम संयोजक) विशेष रूप में मौजूद रहेंगे। इस सिंधु प्रवाह कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि आज के दिन शनिवार को समन्वय भवन में सिंधी समाज के विकास एवं समाज में बढ़ रही कुरीतियों से युवाओं को कैसे बचाया जा सकता है जैसे अनेक विषयों पर यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए भोपाल में पहली बार राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में सिंधु प्रवाह कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे न्यूज़18 इंडिया के प्रबंध संपादक और एक जाने-माने भारतीय टीवी न्यूज़ एंकर किशोर अजवानी युवाओं से संवाद करेंगे। दरयानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत खीमन मुलानी द्वारा लिखित जर्नी ऑफ़ सिंधीस की मनमोहन प्रस्तुति मोहित शेवानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही उस विशेष कार्यक्रम में सिन्धी मेला समिति के कार्यक्रमों के वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्ण रूप से नी: शुल्क रखा गया है, परन्तु प्रवेश पास के द्वारा ही दिया जाएगा।



