मध्य प्रदेश

महाकाल की नगरी से भागलपुर, पटना, जयनगर और गोरखपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

उज्जैन
 ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने उज्जैन स्टेशन से कई ट्रेनों की घोषणा की है। रेलवे भागलपुर-दाहोद, पटना-उज्जैन, जयनगर-उज्जैन, गोरखपुर-उज्जैन एवं मुजफ्फरपुर-उधना के बीच एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन संचालन स्पेशल किराए के साथ कर रहा है।

गाड़ी संख्या 09068 भागलपुर-दाहोद स्पेशल एक मई बुधवार को भागलपुर से 17 बजे चलकर अगले दिन गुरुवार को रात 22 बजकर 30 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी। यहां से नागदा, रतलाम होते हुए शुक्रवार को रात 2 बजकर 30 मिनट पर दाहोद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09074 पटना-उज्जैन स्पेशल एक मई बुधवार को पटना से शाम पांच बजे चलकर 2 मई गुरुवार को शाम सात बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अप्रैल मंगलवार को सुबह 6 बजे जयनगर से चलकर अगले दिन एक मई बुधवार को दोपहर तीन बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का बधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।

गाड़ी संख्या 09042 गोरखपुर-उज्जैन स्पेशल अनारक्षित 29 अप्रैल सोमवार को गोरखपुर से रात साढ़े 11 बजे चलकर एक मई बुधवार को रात ढाई बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस ट्रेन का बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदारामनगर स्टेशनो पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।

गाड़ी संख्या 09104 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 30 अप्रैल मंगलवार को दोपहर एक बजे मुज्जफरनगर से चलकर अगले दिन बुधवार को दोहपर तीन बजकर 20 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रतलाम होे हुए दो मई गुरुवार को रात साढ़े 12 बजे बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन का हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर , उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरुच, सायण एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09449 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल 30 अप्रैल मंगलवार को 11 बजे गांधीधाम से चलकर रतलाम, नागदा, होते हुए शुक्रवार को सुबह चार बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल 3 मई शुक्रवार को हावड़ा से रात आठ बजे चलकर रविवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर नागदा पहुंचेगी। जहां से ट्रेन रतलाम, होते हु 5 मई को रात 11 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद एवं आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button