खेल

साउथ अफ्रीका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान… IPL खेल रहे 10 खिलाड़ी शामिल

 केप टाउन

 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाने वाले तेंबा बवूमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बार के टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे. वनडे से संन्यास लेने वाले क्विंटन डि कॉक संभवत; अपने आखिरी टी20 विश्व कप में खेलने उतरेंगे.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टी20 विश्व कप का आयोजन 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन माक्ररम करते नजर आएंगे. इस बार के टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ रखा गया है. साउथ अफ्रीकी की टीम टूर्नामेंट का आगाज 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इस मैच को न्यूयॉर्क में खेला जाना है.

साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप टीम
एडन माक्ररम (कप्तान), ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, बेरोन फार्च्युन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व (Travelling reserves) : नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के साथ खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button