पीओके में लोगों ने मांगा अपना हक तो मिले आंसू गैस के गोले, जनजीवन और कारोबार ठप; भारत से मांगी मदद
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आम लोगों ने बगावत कर दी है। कई मुद्दों को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बिगड़ते हालात को देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी और आंसू गैस के गोले बरसाए। शनिवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
गोली लगने से मौत
मीरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कामरान अली ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर अदनान कुरेशी ने इस्लामगढ़ शहर में सीने में गोली लगने के बाद दम तोड़ दिया, जहां वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मुजफ्फराबाद के रास्ते एक रैली को रोकने के लिए तैनात थे।
बाजार, स्कूल और कार्यालय बंद
पुलिस कार्रवाई के विरोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हड़ताल के दौरान व्यवसाय और सामान्य जीवन ठप हुआ है। हिंसा भड़कने के बाद मीरपुर, आजाद जम्मू एवं कश्मीर (एजेके) में बाजार, स्कूल और कार्यालय लगातार दूसरे दिन बंद रहे। बुधवार और गुरुवार को जेएएसी के करीब 70 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों में उनके आवासों और उनके रिश्तेदारों पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया।