छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नाराज प्रेमी ने एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी और आत्महत्या कर ली
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला और पांच साल के लड़के सहित उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। घटना थरगांव गांव की है. आरोपी की पहचान मनोज साहू के रूप में हुई है. पीड़ितों में हेमलाल साहू (55), उनकी पत्नी जगमोती साहू (50), उनकी बेटियां मीरा साहू (30) और ममता साहू (35) और मीरा का बेटा आयुष (5) शामिल हैं। दर्जी मनोज ने रात में जब परिवार के लोग सो रहे थे तो उन्होंने उनके घर की चारदीवारी फांद ली। उसने कथित तौर पर पहले हेमलाल की हत्या की, जो हॉल में सो रहा था, फिर ममता, जो बेडरूम में सो रही थी, और मीरा, जो अपने बेटे आयुष के साथ सो रही थी, की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।