मध्य प्रदेश
प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा जैविक अनुसंधान संस्थान व पतंजलि योगपीठ का अवलोकन

आज हरिद्वार प्रवास के दूसरे दिन अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा जैविक अनुसंधान संस्थान,पतंजलि योगपीठ,पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, दिव्य उत्पादन नियंत्रण केंद्र,आयुर्वेद अनुसंधान प्रयोगशाला आदि संस्थानों का अवलोकन किया गया तथा पदाधिकारियों से किसान समृद्धि कार्यक्रम,मृदा परीक्षण, हर्बल मेडिसिन प्लांट संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई।
साथ ही श्री सिंह द्वारा पतंजलि योग पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव जी तथा पतंजलि विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य बालाकृष्ण से भेंट की गई ।इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधान सभा का सम्मान किया गया श्री सिंह के साथ डॉ प्रतिमा यादव,पवन कुमार,प्रभारी जैविक प्रमाणीकरण केंद्र,अन्य पदाधिकारी तथा ज़िला प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे।