शराबी पति ने पत्नी को छत से फेंका, हालत गंभीर
हटा/दमोह.घरेलू विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. महिला किसी तरह अपने 3 बच्चों के साथ अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज जारी है.यह घटना मड़ियादो थाना क्षेत्र की है. दरअसल हटा ब्लाक के मड़ियादो थाना क्षेत्र में देर रात घरेलू विवाद के बाद महिला रीनू अहिरवार को उसके पति ने छत से नीचे धक्का दे दिया, इसके बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से उसे सिविल अस्पताल हटा रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में घायल महिला के 3 मासूम बच्चे अपनी मां के पास भटकते रहे. यह नजारा बेहद ही बिचलित करने वाला था.मड़ियादो पुलिस और समजसेवियी मौके पर पहुंचे और घायल महिला व बच्चों की मदद की. पीड़िता का आरोप है कि पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था, इसके बाद आज दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और शराब के नशे में आरोपी पति ने उसे छत से फेंक दिया. मामले के बाद मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति की तलाश कर रही है.