मध्य प्रदेश
अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा का स्थापना दिवस समारोह व परिचय सम्मेलन 3 व 4 अगस्त को

भोपाल- अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा द्वारा 03 अगस्त को एलएनसीटी विश्वविद्यालय, जेके अस्पताल परिसर कोलार रोड, भोपाल में संगठन का स्थापना दिवस समारोह व परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उक्ताश्य की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने बताया कि 03 अगस्त को उद्घाटन सत्र, अतिथि परिचय व विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। दूसरे दिन 04 अगस्त को महासभा की कार्यसमिति की घोषणा एवं शपथ ग्रहण समारोह तथा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए विवरण 25 जुलाई तक स्वीकार किए जायेंगे। भोपाल से बाहर आने वाले अतिथिगण अपनी स्वीकृति 31 जुलाई तक मोबाइल नंबर 9425014460, 9826065237, 9425011774, 7999728466, 9303134255, 9827053683 आवश्यक रुप से यात्रा विवरण सहित भेजे। |