
नवग्रह मंदिर में अखंड हवन यज्ञ भागवत संगीतमय प्रारंभ
भोपाल!! नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर मैं नावदिवशीय शनि जयंती महोत्सव के आज दूसरे दिवस मैं ओम शाम शनैश्चराय महामंत्र के साथ अखंड शनिमहा यज्ञ हवन शुरू हुआ भगवान शनि देवता का नमक चमक के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया 51 ब्राह्मणों ने वैदिक मित्रों के साथ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित की और यज्ञ आचार्य पंडित गजेंद्र शास्त्री के सानिध्य में अखंड हवन आहुति प्रारंभ हुई जो के ओम सम शनिश्चराय महामंत्र के साथ आगामी 6 जून तक 121 कुंडी महायग्यचलेगा इसी कड़ी में आज दोपहर श्रीमद् भागवत कथा शुभ आरंभ हुआ जिसका वाचन पंडित जितेंद्र वैष्णव ने भागवत की महिमा का वर्णन किया पंडित गजेंद्र शास्त्री ने बताया कि शनि जयंती महोत्सव के तहत आगामी 1 जून से रोजाना शाम 7:00 बजे से श्री राम कथा का आयोजन होगा जिसमें महाराज वैभव पटेल श्री राम कथा का वाचन करेंगे श्री राम कथा के दौरान काले घोड़े की नाल वाली अभिवंशित सिद्ध अंगूठी निशुल्क विकसित की जाएगी .