मध्य प्रदेश
एमपीयूडीसी के प्रमुख अभियंता दीपक रतनावत सेवानिवृत्त।

भोपाल . नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत के कार्यकाल पूर्ण होने पर कंपनी मुख्यालय अमरकंटक भवन में गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कंपनी के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री के एल मीणा ने श्री रतनावत को उनके उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी .इस अवसर पर श्री रतनावत का शाल,श्रीफल और पुष्पगुच्छ से.अभिनंदन भी किया गया. श्री रत्नावत ने एमपीयूडीसी में कार्य के दौरान अपने अनुभवों को उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से साझा किया. इस मौके पर उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री शैलेंद्र शुक्ला, श्री विजय कुमार गुप्ता, उप परियोजना संचालक प्रशासन श्री धीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.