मध्य प्रदेश
IISER भोपाल में 1 MP Naval Unit NCC का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ATC-X)


1 MP Naval Unit NCC द्वारा 20 जून 2024 से 29 जून 2024 तक भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ATC-X) का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग कर रहे हैं। शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 406 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं।इस दस दिवसीय शिविर का उद्देश्य कैडेटों को अनुशासन, नेतृत्व और नौसैनिक कौशल में प्रशिक्षित करना है। गतिविधियों में नौसेना परिचय, नाव खींचना, जहाज मॉडलिंग, सेमाफोर, ड्रिल, नेतृत्व कौशल, स्वास्थ्य और स्वच्छता, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
सम्पर्क:सब लेफ्टिनेंट रोहित सोनी
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर
1 MP Naval Unit NCC
9827309504



