राज्य शिक्षा केन्द्र के FLN आदेश का विरोधः
पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार ने जनशिक्षकों का प्रशिक्षण पदस्थ जिले में ही कराने की मांग
राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेशभर में पदस्थ जनशिक्षकों का FLN (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक मिशन) संबंधी 5 दिवसीय प्रशिक्षण 24 जून से अन्य जिला स्तर पर आयोजित करने का आदेश जारी किया है। जनशिक्षकों के रूप में महिला शिक्षिकाएं भी पदस्थ हैं। महिला शिक्षकों पर अपने बच्चों की जिम्मेदारी पति की जिम्मेदारी बूढ़े माता-पिता की जिम्मेदारी ऐसे में पदस्थ जिले को छोड़कर अन्य दूसरे जिलों में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। परिवार और छोटे बच्चों को छोड़कर दूसरे जिले में प्रशिक्षण लेने हेतु जाना महिला शिक्षिकाओं के लिए न्यायसंगत नही है।राज्यशिक्षा केन्द्र के आदेश पर हीरानंद नरवरिया आपत्ति दर्ज कराते हुए मांग की है कि उक्त प्रशिक्षण आदेश में संशोधन कर जन शिक्षकों का प्रशिक्षण पदस्थ जिले में ही आयोजित किया जाये । यदि अन्य जिले में आयोजित करना अति आवश्यक हो तो पदस्थ स्थान के आसपास जिले में आयोजित किया जाए। पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार ने ने संचालक राज्यशिक्षा केन्द्र को पत्र लिखकर तत्काल महिला जनशिक्षकों की समस्याओं पर हीरानंद नरवरिया ने कहा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए के पत्र पर उचित कार्यवाही की मांग की।