स्व. के एन प्रधान की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

भोपाल, १७ जुलाई को स्व पूर्व मंत्री के ऐन प्रधान जी की २५ वि पुण्यतिथि पर बाणगंगा चौराहे मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई आयोजन समिति के सचिव वात्सयन जैन सोनू भाभा एवम् प्रमोद प्रधान ने बताया कि उक्त आयोजन में सांसद श्री आलोक शर्मा विधायक भगवानदास सबनानीज़ी ज़िलाअध्यक्ष्य प्रवीण सक्सेना पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्तजी अरुण श्रीवास्तव श्री जे पी धनोपिया कम्युनिस्ट नेता शैलेंद्र शैली जी आदि ने प्रधान साहब द्वारा किए गए जनहित कार्यों को याद किया अन्य गण्यमान जन में सर्व प्रथम नरेश ज्ञानचंदानी मन्नु दागा अजय सोगनी रवि वर्मा पूर्व पार्षद नीलू श्रीवास्तव वाहिद लश्करी शिवि शर्मा दीपक शर्मा उमेशराव घोलप हैदरेर्यार आशीष श्रीवास्तव बंटू यादव महेश सैनी सुरेश साहू संजय गुप्ता एडवोकेट आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की. [5:04 PM, 7/17/2024] Tiwari Ji Tathastu: उक्त आयोजन में सदस्यों द्वारा लगभग ३० वर्ष पूर्व में जहाँगीराबाद से संचालित हो रही स्व के एन प्रधान डिस्पेंसरी को एक बड़े अस्पताल में परिवर्तित करने की माँग की मौजूद सांसद आलोक शर्माजी द्वारा जल्द ही शाशन से बात करके उचित निर्णय लेनें के लिए आश्वस्त किया साथ ही समिति ने वर्ष भर होने वाले आयोजनों के बारे में भी जानता को जानकारी दी कार्यक्रम में वृक्ष मित्र श्री दुबे जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया