मध्य प्रदेश
सरकार का बजट कर्मचारियों के साथ ठगी करने जैसा

सरकार का बजट कर्मचारियों के साथ ठगी करने जैसा है! अब तक एनपीएस में कर्मचारी का 10% और सरकार का 14% प्रतिशत अंशदान होता था, बजट में कर्मचारी का अंशदान 4% बढाकर 14% करने का प्रस्ताव है वहीं सरकार का अंशदान नहीं बढाया है, यह पुरानी पेंशन की मांग करने वालों के साथ धोखाधडी है।