सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सीखो कमाओ योजना के अन्तर्गत “सावन राखी मेला” का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी ने किया

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय शिवाजी नगर,भोपाल में दिनांक 12.08.2024 को अर्न वाइल यू लर्न (सीखो कमाओ योजना) के अन्तर्गत “सावन राखी मेला” का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी द्वारा किया गया। छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह छोटे स्तर से बड़े उद्यमी बनने की राह पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं पूर्व छात्राओं (नोगा) द्वारा हस्तनिर्मित राखी, बाघ के सूट व साड़ियां, गिफ्ट आइटम्स, मिठाईयां,सजावट सामग्री, पर्स, लैपटॉप बैग, पौधे, जन्माष्टमी हेतु कृष्ण जी के वस्त्र आदि के विभिन्न स्टॉल लगाए गये। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत अर्न विले यू लर्न एवं नैक के फ्लैगशिप प्रोगाम के तत्वावधान में सम्मिलित है। महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक तथा छात्राओं द्वारा अति उत्साह से छात्राओं द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया जिससे छात्राएं भविष्य में सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित होंगी।