रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे
रायपुर, 29 अगस्त.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ आदिमजाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम भी उपस्थित हैं. *शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निर्माण नवा रायपुर में आदिम जाति अनुसंधान एवम प्रशिक्षण संस्थान के समीप 45 करोड़ की लागत से लगभग 10 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है।*यह संग्रहालय परिसर छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने संग्रहालय में मूर्तियों तथा अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने मुख्यमंत्री श्री साय और आदिमजाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम को संग्रहालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा,आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री पी.एस.एल्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे.