कोल & टिंबर मार्केट निशातपुरा के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
कोल & टिंबर मार्केट निशातपुरा भोपाल के समस्त सम्माननीय व्यापारी बंधुओं आप ने मेरे गुजरात प्रवास के दौरान मेरी अनुपस्थिति में मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है। में उसपर आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर समस्त व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त करता हूं कि व्यापारियों के हित में आज से ही कार्य प्रारंभ करेंगे।
समस्त सम्माननीय
श्री जगदीश भाई चुघ जी
श्री शंकर भाई पटेल जी
श्री रिजवान भाई
श्री शिवकेश सिंह भदौरिया जी
श्री दयाशंकर गुप्ताजी
श्री गोल्डी तुली जी
श्री श्रंगी पटेल जी
श्री ऋषि छाबड़ा जी
श्री दिलीप पटेल जी
श्री संयम ग्रोवर जी
श्री अनुज तुली जी
एवं समस्त गणमान्य व्यापारी बंधुओं ने अपनी उपस्थिति में जिस गर्मजोशी एवं उत्साह से स्वागत समारोह का आयोजन किया उसका मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता बल्कि हृदय से महसूस कर सकता हूं।
समस्त व्यापारी बंधुओं को में आश्वस्त करता हूं कि आप सब के सहयोग से इस संस्था के हित सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।