विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से निपटने के बताए तरीके
करियर (ऑटोनॉमस) कालेज में अतिथि व्याख्यान
भोपाल।करियर (ऑटोनॉमस) कालेज में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर, कैरियर कॉलेज (स्वायत्त), भोपाल के पीएडीसी सेल ने “आशा के रास्ते: मानसिक कल्याण की देखभाल के लिए प्रभावी रणनीतियाँ” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया।
मंदार और नो मोर फाउंडेशन से जुड़े सुरक्षा दूत और प्रेरक वक्ता श्री धीरेंद्र पाठक का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर द्वारा पौधा भेंट कर किया गया श्री पाठक ने मानसिक कल्याण और इससे निपटने की रणनीतियों पर अपना व्याख्यान दिया।आयोजन का उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समस्याओं से निपटने और समाधान खोजने के बारे में व्यावहारिक सुझाव प्रदान करना है।उन्होंने वास्तविक जीवन के कई उदाहरणों के माध्यम से विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की इस अवसर पर छात्रों ने अपने प्रश्न भी पूछे जिसके जवाब श्री धीरेंद्र पाठक द्वारा दिए गए।इस व्याख्यान में लगभग 75 छात्रों ने भाग लिया।