


भोपाल, 12 सितम्बर।मप्र कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व आईएएस अफसर अजीता वाजपेयी पाण्डेय ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश जो देश की सांस्कृति और आध्यामिक राजधानी माना जाता था उसे बीते दो दशक में भाजपा सरकार ने अपराधियों के गढ़ में तब्दील कर दिया है।भाजपा सत्ता की सरपस्ती में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि चलती सड़क पर खुलेआम महिलाओं से बलात्कार किया जा रहा है, भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों को आहूत कर देने वाले सैनिकों और उनके परिजनों के साथ भी न सिर्फ बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है, बल्कि उनके साथ आई महिला मित्रों के साथ बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है।
नाबालिक बेटियां बलात्कार का शिकार होकर खून से लतपथ दरबदर की ठोकर खा रही है और इस अहंकारी भाजपा सरकार को शर्म तक नहीं आ रही है।
कांग्रेस जब इस संवेदनहीन सरकार को मप्र में हो रहे इन जघन्य अपराध और बलात्कार का संज्ञान लेने को कहती है तो भाजपा के संवेदनहीन शीर्ष नेता कांग्रेस को ही कोसने लगते हैं।
इंदौर के समीप स्थित जामगेट जो कि एक पर्यटक स्थल है कल सेना के दो ट्रेनी आफीसर और उनकी महिला मित्र घूमने गये थे, जहां उन्हें 6 कुख्यात अपराधियों ने पहले बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटा और फिर उनकी महिला मित्र के साथ सामूहिक बलात्कार किया। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना से समूचा देश शर्मसार है। बीते दिनों उज्जैन में दिन दहाडे चलते रास्ते में प्रदेश की एक बिटिया का बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
इसी प्रकार जबलपुर में 70 स्कूली छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें ब्लेकमेल करने की कोशिश की गई।
सागर के खुरई में दलित बच्ची के साथ रेप किया गया, फिल्मी अंदाज में परिजन, उसके घोड़े को काटकर मार दिया गया और यह सब भाजपा सत्ता की सरपरस्ती में हो रहा है।
इसी प्रकार छतरपुर में एक 15 वर्षीय अबोध बालिका के साथ बलात्कार किया गया। ग्वालियर में एक बिटिया का कोचिंग क्लास से लौटते समय उसका बलात्कार किया गया।
टीकमगढ़, दतिया, भोपाल सहित प्रदेश के कौने-कौने से प्रदेश की बेटियों की चीख और चित्कार सुनाई दे रही है। मगर भाजपा सत्ता के नशे में मदमस्त और कानों में रूई डालकर सोयी हुई है।
मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर है, जहां महिलाओं पर सबसे ज्यादा एसिड अटेक हो रहे हैं।
इसी प्रकार महिलाओं के बलात्कार के साथ ही हत्या के मामले में प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। मध्यप्रदेश में हर दिन 90 महिलाएं अपराधियों का शिकार हो रही हैं और महिला अपराध का क्राईम रेट 78.8 है। मप्र में प्रतिदिन 28 महिलाओं का अपहरण हो रहा है और अपहरण के मामले में चार्टशीट का रेट सिर्फ 26 है।मध्यप्रदेश के न्यायालयों में 115771 अपराध पिछले वर्ष के पैंडिंग हैं और पेंडेंसी रेट 85.5 प्रतिशत है जो बेहद चौकाने वाला है।

