अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
इच्छाओं का निरोध ही वास्तविक तप है समग्र भैया
धूप दशमी पर्व पर रात्रि में नेमी -राजुल विवाह नाटिका की प्रस्तुति की

भोपाल।स्टेशन बजरिया जिनालय में शनिवार को समग्र भैया द्वारा इच्छाओं का निरोध करना ही वास्तविक तप है तप की उपमा दहकती हुयी भठी से दी जाती है तपरूपी भठी में कर्म रूपी ईंधन को जलाया जाता है जैसे सोना अग्नि में तप कर अपनी निर्मलता को प्रकट करता है विशेष आभावान बनता है उसी प्रकार यह आत्मा ध्यान अग्नि में स्नान कर अनंत चतुष्टय रूप धारण कर निर्मलता ,पवित्रता एवं आभा को प्रकट करता है तप का उपनाम ध्यान भी है। अध्यक्ष राजीव पंचरत्न नरेंद्र जैन अशोक जैन स्टेशन बजरिया समस्त समाज अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं।