मप्र पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी घोषित

भोपाल। 17 सितंबर को म.प्र. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तुलसीराम पटेल अधिवक्ता, महासचिव महेश कुमार साहू अधिवक्ता ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि संगठन की प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की गयी है, जिसमे प्रदेश के 05 संरक्षक पद पर. 20 प्रदेश सलाहकार, 51 प्रदेश उपाध्यक्ष, महेश कुमार साहू प्रदेश महासचिव, लालचन्द भारके प्रदेश कोषाध्यक्ष, 71, प्रदेश सचिव, 57 प्रदेश सहसचिव एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष तुलसी राम पटेल ने बताया कि समस्त 55 जिलों में से प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य मनोनित किये गये है। जिसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है. एवं पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक के सभी वर्गों के अधिवक्ताओं को प्रदेश कार्यकारणी में उचित स्थान दिया गया है हमारे संगठन का ये उद्देश्य है कि म०प्र० के 93 प्रतिशत अधिवक्ता हमारे वर्ग के लोग है। जिनको प्रतिशत के अनुसार हमारे वर्ग के अधिवक्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व स्थान नहीं मिल पा रहा है। जैसे सरकारी संस्थाओं एवं प्रायवेट संस्थाओं में हमारे वर्ग के अधिवक्ताओं के अधिकार दिलाने के लिये सघर्ष करेगा। और हमारे पूर्व न्यायाधीश को भी संख्या के अनुपात मे सरकारी संस्थानों में उचित स्थान नहीं मिल रहा है उनके भी अधिकारों को दिलाने के लिये हमारा संगठन एकजुट होकर सहयोग एवं संघर्ष करेगा एवं संगठन का विस्तार संभाग स्तर पर, जिला स्तर पर, एवं तहसील स्तर पर किया जावेगा। इस पत्रकार वार्ता में उपास्थत प्रदेश संरक्षक सै० साजिद अली अधिवक्त्ता, प्रदेश संरक्षक दीपचन्द यादव अधिवक्ता, प्रदेश संरक्षक एन.एस.मीणा पूर्व जज, प्रदेश संरक्षक आर. के. चौरसिया पूर्व जज, प्रदेश सलाकार राजकुमार पटेल अधिवक्ता, प्रदेश सलाहाकार संजय मसानी अधिवक्ता, प्रदेश सलाहाकार विजय धाकड़ अधिवक्ता, प्रदेश सलाहाकार मेहबूब अंसारी अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।