भोपाल। बहुकला केन्द्र भारत भवन के आंगन में 3 अक्टूबर से पहली बार संस्कृत साहित्य के प्रसिद्ध नाटककार महाकवि भास पर केंद्रित नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस नाट्य समारोह में प्रतिदिन भास द्वारा रचित नाटकों की प्रस्तुति होगी। रंगमंडल प्रभाग की ओर से संयोजित नाट्य समारोह में देश के प्रतिष्ठित निर्देशकों और रंग समूह द्वारा तैयार नाटकों का प्रदर्शन होगा। भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रेम शंकर शुक्ल ने बताया कि यह भोपाल तथा भारत भवन के लिये गौरव का अवसर है कि भास के जीवन पर आधारित नाट्य समारोह का आय़ोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह में नाट्य प्रस्तुति के अलावा महाकवि भास के रंगमंच पर केंद्रित विचार सत्र का आयोजन होगा। इस सत्र में भारत भवन न्यास के अध्यक्ष श्री वामन केन्द्रे, श्री बीवी राजाराम, श्री राजीव वर्मा, श्री लोकेन्द्र त्रिवेदी, श्री आलोक चटर्जी, सुश्री संगीता गुंदेचा तथा श्री भार्गव ठक्कर भास के रंगमंच पर अपने विचार रखेंगे। समारोह में सभी प्रस्तुतियां शाम 7 बजे शुरू होंगी।
*समारोह में कब क्या होगा*
3 अक्टूबर
नाटक – कर्णभारम्
निर्देशक – श्री केएम पणिक्कर, त्रिवेंद्रम
4 अक्टूबर
नाटक – उरुभंगम
निर्देशक – श्री प्रकाश देशमुख, उज्जैन
5 अक्टूबर
नाटक – चारुदत्तम्
निर्देशक – श्री रामजी बाली, बनारस
6 अक्टूबर
नाटक – मध्यम् व्यायोग
निर्देशक – श्री वामन केन्द्रे, मुंबई