भोपाल राजधानी की जैन मंदिरों में श्रद्धा भक्ति के साथ कलश यात्रा एवं समूह क्षमा वाणी हो रही है सिद्धार्थ लेक सिटी जैन मंदिर में मुलायक भगवान मुनि सुब्रत नाथ का अभिषेक कर मंत्र उच्चारण शांति धारा की गई और सभी के मंगलमय जीवन की प्रार्थना की गई मीडिया प्रभारी अंशुल जैन के अनुसार अष्ट द्रव्यों के अर्ध अर्पित किए गए और साथ ही संगीत मय स्वर लहरियों के साथ आरती की गई यह श्रद्धालुओं द्वारा णमोकार महामंत्र एवं भक्ता मर का वाचन किया गया जिनालय से गाजे बाजे के साथ धर्म ध्वजा तले शोभा यात्रा भी निकली मंदिर समिति के अध्यक्ष पंकज जैन गैरतगंज समाजसेवी दय ऋषभ जैन प्रगति देवेंद्र जैन रुचि कैलाश सिंघईएवं अन्य पदाधिकारी द्वारा निरंतर उपवास कर रहे त्यागी व्रतियों का बहु मान किया गया सिद्धार्थ लेक सिटी महिला मंडल की महिला सदस्यों ने भक्ति नृत्य के साथ आराधना की पाठशाला के बच्चों द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के संदेश गौ सेवा हटकर का हमारा स्वाभिमान इंडिया नहीं भारत बोलो के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत की इस अवसर पर प्रमुख रूप से*सिद्धार्थ लेक सिटी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंकज जैन*
उपाध्यक्ष – विमल जैन मनीष विजयराज* *इंजी. प्रियंक सिंघई
महामंत्री* – आदित्य जैन
सह मंत्री* – *राजेश नायक
संगठन मंत्री – इंजी. अजय जैन, संजय मेहता
सांस्कृतिक मंत्री – डीके जैन
कोषाध्यक्ष अनिल जैन*
सह कोषाध्यक्ष मनोज जैन अन्य प्रमुख पदाधिकारी मे संरक्षक राजेंद्र सेठी महावीर सिंघई डा जे के जेन इंजीनियर सुरेंद्र जेन सलाहकार मण्डल मे राजीव जैन वी के जेन विनोद विजय राज सुभाष चंद दुली चंद्र नायक सुमित्र महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति और महिला जैन मिलन की निशा अजय जैन मनोनित की गई छात्रावास प्रभारी रत् आदि मौजूद रहे
अंशुल जैन मीडिया प्रभारी
Leave a Reply