बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने 0.25 प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी लवकुश सहकारी साख समिति
लव कुश सहकारी शाख समिति के वार्षिक आम सभा संपन्न
भोपाल, लव कुश सहकारी साख समिति की वार्षिक साधारण आमसभा दिनांक 29 सितंबर 2024 को विधायक विश्राम गृह भोपाल में संपन्न हुई ।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जी पी माली ने कहा कि सहकारी साख समितियां के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर समाज को सक्षम बनाने की जरूरत है, यह समिति इसी दिशा में काम कर रही है यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने उन्होंने कहा कि कामगार समाजो को अपनी सामाजिक व्यवस्था के तहत इसी तरह की समितियां को संचालित करना चाहिए, जिससे लोगों की आर्थिक जरूरत की पूर्ति की जा सके।
सभा को संबोधितकरते हुए समिति के संचालक राम विश्वास ने कहा कि लव कुश सहकारी साख समिति अपने सदस्यों के ऐसे छात्राओं को जो शासकीय विद्यालयों महाविद्यालय में अध्ययनरत है उन्हें प्रोत्साहित करने, तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 0.25 प्रतिशत की दर से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की योजना ” बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ” मिशन के तहत बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने में समाज सहयोग करेगा।
समिति के अध्यक्ष श्री देवराज कुशवाहा ने आम सभा में ऑडिट रिपोर्ट तथा आगामी वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वार्षिक आमसभा में प्रस्ताव पारित कर संस्था के कार्यालय हेतु जमीन क्रय करने, लाउडस्पीकर साउंड सिस्टम क्रय करने तथा पैसों का लेन देन ऑनलाइन पद्धति से किए जाने का निर्णय लिया गया।
वार्षिक आमसभा को श्री जी पी माली, राम विश्वास कुशवाहा, नारायण सिंह कुशवाहा, भास्कर प्रसाद वर्मा, रामकिशोर कुशवाहा, केपी वर्मा, तुलसीराम कुशवाहा, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा , श्रीमती गीता कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। वार्षिक आम सभा में समिति के ऐसे 11 सदस्यों को सम्मानित किया गया जिनकी आयु 62 वर्ष पूर्ण हो गई है। वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में सदस्यों तथा महिलाओं के उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री भास्कर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया।