निफ्ट भोपाल में हिंदी पखवाड़ा के समापन पर प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
भोपाल।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में दिनांक 14 से 30 सितंबर 2024 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़े के दौरान कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल के मार्गदर्शन में सुश्री समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी निफ्ट भोपाल द्वारा परिसर में विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताएं जैसे कि हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी चित्र वर्णन प्रतियोगिता, हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता, हिन्दी अनुवाद एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण प्रतियोगिता, हिन्दी श्रुतलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व प्रतिभागिता दर्ज की गई। इस वर्ष निफ्ट में हिन्दी पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में पुरस्कार निम्न प्रकार से निर्धारित किए गए हैं :- प्रथम पुरस्कार राशि रुपए 5000, द्वितीय पुरस्कार राशि रुपए 4000, तृतीय पुरस्कार राशि रुपए 3000 और प्रोत्साहन पुरस्कार राशि रुपए 1000।
पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक 30 सितंबर 2024 को निफ्ट भोपाल में हिन्दी पखवाड़े के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समापन कार्यक्रम का संचालन सुश्री समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी निफ्ट भोपाल ने किया। समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों (कुल संख्या 47) को ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल व श्री अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक व राजभाषा प्रभारी निफ्ट भोपाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं राजभाषा में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।