गायकों ने बिखेरा आवाज का जादू, बालीवुड के गीतों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
भोपाल।जेके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रविवार को रविंद्र भवन सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। ग्रुप की चौथी संगीत संध्या का आयोजन शमां फैंस क्लब के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के नामी गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के युवा और वरिष्ठ गायकों ने एक से बढ़कर एक तराने पेश किए और रवीन्द्र भवन सभागार में सैकड़ों दर्शकों को करीब ढाई घंटे बांधे रखा, श्रोताओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से गायकों की हौसला अफजाई की। जगदीश रायकवार ने मैं तुमको क्या कहूं, तेरा साथ है कितना प्यारा, जिंदा है जिया मेरी भीगी भीगी रातों में युगल गीत तथा नजराना भेजा किसी ने प्यार का एकल गीत पेश किया।
इन्होंने भी दी प्रस्तुत
संगीत संध्या में अनुज सक्सेना ने ‘लाखों हैं निगाह में…’ गीत , ग्रुप के वरिष्ठ सिंगर लईक अहमद ने ‘वादिया मेरा दामन…’, वरिष्ठ गायक कलाकार कुमार देबू ने ‘दिल क्या करें जब किसी से.. की प्रस्तुति दी। नरेश मालवीय ने शानू दा के अंदाज में ‘चांद से परदा कीजिए…’ और प्रदीप सक्सेना ने ‘दीवाना मुझको लोग कहें…’ गीत की प्रस्तुति दी। केदार सिंह की म्यूजिकल बैंड ने कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया।