बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। ये छापा नवो बाड़मेर अभियान के तहत एक सफाई अभियान के दौरान हुआ। स्पा सेंटर में चार युवतियां और दो युवक मिले, जिन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बहुत समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा की आड़ में गलत काम हो रहे हैं। बता दें कि इस छापे के पीछे कलेक्टर टीना डाबी का हाथ है। टीना को देखकर संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसको देखकर टीना डाबी को शक हुआ और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिला कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर अभियान चला रही हैं। इसी सिलसिले में चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर सफाई अभियान चलाया जा रहा था। टीना डाबी खुद इस अभियान में शामिल थीं। जब वे चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के सामने पहुंचीं तो अचानक स्पा सेंटर का संचालक दरवाजा बंद करके भागने लगा। इससे जिला कलेक्टर को शक हुआ। उन्होंने तुरंत अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम और यूआईटी सचिव को दरवाजा तोड़कर अंदर तलाशी लेने के निर्देश दिए।
मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां
अंदर अलग-अलग कमरों में चार युवतियां और दो युवक मिले। तुरंत पुलिस को बुलाया गया और सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बहुत समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा सेंटरों में गलत काम हो रहे हैं। लोगों ने कई बार प्रदर्शन कर स्पा सेंटर बंद करवाने की मांग की है। आरोप है कि पुलिस की मेहरबानी से शहर भर में स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं।