बिग बॉस एक ऐसा शो है जो किसी की जिंदगी बदल देता है तो किसी की अच्छी खासी छवी खराब करके रख देता है। अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिए भी बिग बॉस लकी की जगह अनलकी साबित हुआ। वैसे तो वह इस शो का हिस्सा नहीं बने लेकिन उनके ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर में ही पहुंचने पर ऐसा हंगामा हो गया कि उन्हे हाथ जोड़कर माफी तक मांगनी पड़ी। खबरें थे कि अनिरुद्धाचार्य महाराज को ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि ये शो उन लोगों के लिए है जो गाली- गलौच देते हैं , इसलिए वह इस शो में नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि चाहे उन्हें कितने पैसे मिल जाएं वह ‘बिग बॉस के घर में जाने की गलती नहीं करेंगे। पर लगता है महाराज की अपने ही वचन भूल गए।
अनिरुद्धाचार्य जी अपने इस बयान के कुछ दिनों बाद ही ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर में पहुंच। जहां उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ कई बातें की और उन्हें भगवत गीता भी दी। ये सब उनके अनुयायियों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनिरुद्धाचार्य कहते दिख रहे हैं- ‘यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास.. सारे सनातनियों से क्षमाप्रार्थी है। आप जरूर क्षमा कीजिएगा, क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है। महाराज जी आगे कहते हैं- और मैं एक बार फिर आप से कह दूं, करोड़ों बार आप से क्षमा मांगूंगा, परंतु एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं रहा। मैं आशीर्वाद देने केवल अतिथि के रूप में गया। उस अतिथि के रूप में जाकर मैंने वहां भगवत गीता के बारे में सबको बताया।’ उन्होंने कहा- ‘मैंने वहां अच्छी बातें कीं। फिर भी किसी की भावना आहत हुई है तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमाप्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न …तब तक सतानत की ही बात करूंगा।’
Leave a Reply