एम.पी. ट्रांसको के पिंटू यादव ने अंतर क्षेत्रीय विद्युत कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
जबलपुर । एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) में पदस्थ पिंटू यादव ने अंतर क्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का नाम रोशन किया है। उज्जैन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जबलपुर क्षेत्र की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए पिंटू यादव ने 65 किलो भार वर्ग में भोपाल के पहलवान को जोरदार तरीके से दांव ढाक मारकर चित कर गोल्ड मेडल हासिल किया। ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस जबलपुर संभाग में पदस्थ पिंटू यादव ने पिछले वर्ष भी इसी स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया था। पिंटू यादव पिछले चार वर्षाे से लगातार इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतते चले आ रहे हैं। जबलपुर क्षेत्र की टीम के मैनेजर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद जबलपुर के कुश्ती प्रभारी श्री संजय सिंह (सुरक्षा अधिकारी) थे।
पिंटू यादव की इस उपलब्धि पर एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने विजेता पिंटू यादव से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।