खबरमध्य प्रदेश

साहू समाज मां कर्मा देवी मार्ग घोड़ा निकास में दीपावली मिलन समारोह आयोजित 

भोपाल।साहू समाज मां कर्मा देवी मार्ग घोड़ा निकास में दीपावली मिलन समारोह सबका आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं विधायक श्री भगवान दास जी सबनानी पार्षद एवं मिस सदस्य मनोज राठौर पार्षद श्री शैलेश साहू अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ प्रकाश सेठ मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू डॉक्टर हेमराज साहू हरि शंकर साहू महामंत्री रमेश कुमार साहू जिला साहू समाज के अध्यक्ष रविंद्र साहू झूमर वाला प्रदेश के कोषाध्यक्ष विनोद साहू उपाध्यक्ष अनिल साहू अकेला आरसी साहू जीवनलाल साहू विकास साहू शिव प्रसाद साहू हरप्रसाद साहू सुरेन्द्र साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आरती की गई इस अवसर पर समाज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता मटकी सजाओ मेहंदी प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस शो एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया साहू समाज के संयोजक अनिल साहू अकेला अध्यक्ष विनोद साहू महामंत्री विजय साहू उपाध्यक्ष राजेश साहू उत्सव मंत्री जगदीश साहू गब्बर सलाहकार मंडल के संयोजक दीनदयाल साहू अध्यक्ष ताराचंद साहू सचिव घनश्याम साहू रमेश साहू ओमप्रकाश साहू बृजलाल साहू मदनलाल साहू भगवान दास साहू सुदामा प्रसाद साहू जगदीश साहू जे.पी.संजय साहू नरेश साहू महेश साहू पिंटू साहू सुनील साहू विनोद साहू डा.मुकेश साहू दीपेश साहू मनीष साहू नवयुवक मंडल के संयोजक अमित साहू अध्यक्ष सागर साहू महामंत्री रोहित साहू महिला मंडल से संयोजक रंजना साहू अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू श्रीमती प्रीति साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर समाज के उन पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज की सेवा में अपना योगदान दिया जिनमें अनिल साहू अकेला नारायण साहू छोला महेश साहू चौकसे नगर रमेश साहू बरखेड़ी गंगाराम साहू, आदि शामिल थे।
इस वर्ष जगदीश साहू जे.पी.सुरेश साहू के परिवार ने माताजी की स्मृति मे पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर विधायक श्री भगवान दास जी सबनानी ने साहू समाज भोपाल को ₹500000 राशि की घोषणा की वहीं श्री मनोज राठौर जी ने भी 5 लाख राशि की घोषणा की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button