गोंडी भाषा और संस्कृति का संरक्षण जरूरी
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक आयोजित
भोपाल, 17 नवंबर। कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक का आयोजन राजधानी स्थित आइकफ आश्रम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता केजीएम के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह ककोडिया ने की। प्रदेश के विभिन्न जिले से आए पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया। महासभा के पदाधिकारी सेवाराम उइने और सिवनी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कुमरे ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारे समाज के धर्म ,संस्कृत ,भाषा की रक्षा होनी चाहिए साथ ही शिक्षा पर भी जोर दिया जाना चाहिए । समाज के लोग बड़ी आबादी होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, शिक्षा के माध्यम से उन्हें जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर मंथन किया गया साथ ही पिछले और आगामी वर्ष की योजनाओं के रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। दोनों पदाधिकारियों ने समाज के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने गोंडी भाषा ,संस्कृति का संरक्षण करने की अपील कर करते हुए युवाओं से पूर्वजों द्वारा स्थापित समाज की संस्कृति को अपनाने की बात कही।