इंदौर में अवंतिका गैस कनेक्शन काटने के नाम पर 26 लाख की ठगी, 45 लोग बने शिकार
इंदौर: शहर में साइबर ठगों द्वारा गैस कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार, ठगों ने अब तक 45 लोगों को अपने जाल में फंसाकर लगभग 26 लाख रुपए ठग लिए हैं। यह ठगी एक खास तकनीक के माध्यम से की जा रही है, जिसमें मोबाइल पर एक संदिग्ध एपीके फाइल डाउनलोड कराई जाती है।पीड़ितों को अवंतिका गैस एजेंसी के नाम पर कॉल किया जाता है और गैस कनेक्शन काटने का झांसा दिया जाता है। कॉल करने वाले ठग, गैस सेवा बहाल रखने के लिए एक लिंक भेजते हैं और उसमें दी गई फाइल को डाउनलोड करने को कहते हैं। जैसे ही यह फाइल मोबाइल में इंस्टॉल होती है, ठग पीड़ित के फोन का एक्सेस हासिल कर लेते हैं। इसके बाद, वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खातों से पैसे निकाल लेते हैं।
शहरवासियों को सतर्क रहने की अपील
क्राइम ब्रांच ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और इस तरह की कॉल्स और संदिग्ध फाइल्स से बचने की सलाह दी है। ठगी के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह अपील की गई है कि लोग: अनजान लिंक पर क्लिक न करें. संदिग्ध एप्लिकेशन इंस्टॉल न करें. अपनी बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करें, ओर सीधे साइबर क्राइम से संपर्क करें.