रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने कानपुर पहुंची
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने कानपुर पहुंच गई है। टीम में कैप्टन आयुश राज एंथोनी एमपीईएस प्रथम वर्ष, वाइस कैप्टन प्रथम पाठक बीपीएड प्रथम वर्ष, गोलकीपर आयुष यादव बीपीएड प्रथम वर्ष, अनिमेष मेहरा बीपीईएस प्रथम वर्ष, आशुतोष सिंह बीपीईएस प्रथम वर्ष, मोहम्मद आर्जु अंसारी एलएलबी प्रथम वर्ष, शशिकांत तिवारी बीपीएड प्रथम वर्ष, जीशान खान बीए एलएलबी प्रथम वर्ष, के. पुंशी सिंह बीपीईएस प्रथम वर्ष, हंबा संनसम बीसीए प्रथम वर्ष, वंश वर्मा बीपीईएस प्रथम वर्ष, आमिर सिद्दीकी बीपीईएस प्रथम वर्ष, सत्यनारायण कौशल बीपीईएस प्रथम वर्ष, सक्षम बीपीईएस प्रथम वर्ष, अनिकेत करोदे बीपीईएस प्रथम वर्ष, फइम बीपीईएस प्रथम वर्ष, मोहित वैष्णव बीपीईएस प्रथम वर्ष, ध्रुव यादव बीपीईएस प्रथम वर्ष शामिल हैं। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश करेगी।
खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।