खबरमध्य प्रदेश

परियोजना के संचालन और संधारण में स्थानीय निकायों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी एमपीयूडीसी द्वारा राजधानी में जल प्रदाय व सीवरेज परियोजना के संचालन और संधारण में स्थानीय निकायों की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला भोपाल,नर्मदापुरम और सागर संभाग अर्न्तगत 21 निकायों के अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अपर आयुक्त व कम्पनी के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री के.एल.मीणा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों और कम्पनी के बीच परस्पर संवाद को बढ़ाना हैं। परियोजना स्थानीय निकाय के लिए ही है अतः स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग आपेक्षित है। श्री मीणा ने कहा कि परियोजनाओं के संचालन और संधारण अथवा निर्माण के दौरान जो भी समस्या होगी उसका समाधान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह से अवश्य किया जायेगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह ने कहा कि अब नगरों का विकास तेजी से हो रहा है, और विकसित नगर में जल प्रदाय और सीवरेज प्रबंधन महत्वपूर्ण पक्ष है। नगर की स्वच्छता के लिए सीवरेज परियोजनाओं का सफल संचालन महत्ती आवश्यकता है। कार्यशाला के प्रारंभ में उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कार्यशाला के उद्देश्य और एमपीयूडीसी द्वारा क्रियांवित परियोजनओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने के कहा कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है प्रति सप्ताह समस्त परियोजनाओं की उच्च स्तर पर समीक्षा भी की जाती है। कार्यक्रम में सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी. ने आयोजन सरहाना करते हुए अपने विचार रखे। निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी परियोजना के संचालन और संधारण में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में बिल निर्माण एवं वितरण एस्क्रो खाते, नगरीय निकाय के दायित्व, साफ पानी एवं सीवरेज की उपयोगिता, शिकायत निवारण समिति व उपभोक्ता सेवा केन्द्र की भूमिका पर भी चर्चा की गई । कार्यशाला का समन्वय परियोजना प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया एवं परियोजना अधिकारी श्री पी. एल बारंगे, श्री के के श्रीवास्तव, श्री राकेश शाण्डिल्य, श्री गिरीश नायर , श्री असफाक खान और श्री अंकित जैन ने विषय से संबंधित प्रजेंटेशन दिया। आभार प्रदर्शन सागर इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री जी.आर .गुजरे ने किया। कार्यक्रम में भोपाल, नर्मदापुरम व सागर इकाई के परियोजना प्रबंधक,उप परियोजना प्रबंधक,सहायक परियोजना प्रबंधक,सामुदायिक विकास अधिकारी व उपयंत्री भी मौजूद रहे। कार्यशाला के उपरांत स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बुधनी मलजल शोधन संयंत्र का भ्रमण भी करवाया गया।

रीतेश दुबे
जनसम्पर्क अधिकारी
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी भोपाल
सम्पर्क 9424476154

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button