अध्यापकों ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से की वरिष्ठता बहाली की मांग
दिवंगत अध्यापकों की आत्मा की शांति के लिए श्री मद्भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन

भोपाल। दिवंगत शिक्षकों की स्मृति में राजधानी स्थित अंबेडकर मैदान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। आयोजक परशुराम कपाड़िया और सदस्य शरद कुमार शर्मा ने बताया कि इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जो शिक्षक दिवंगत हो गए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए किया जा रहा है साथ ही हमारी सरकार से मांग है कि अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाली की जाए और सरकारी शिक्षक माना जाए । सरकार 2018 से वरिष्ठता बहाली मान रही है, हम चाहते हैं कि जब से हमारे नियुक्ति हुई है तब से हमें सरकारी शिक्षक माना जाए और पूरा लाभ मिले । हम श्री मद्भागवत कथा के माध्यम से ईश्वर से भी प्रार्थना करते हैं की सरकार हमारी मांग को माने। शर्मा ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश से लगभग ढाई से 3 लाख शिक्षक वरिष्ठता बहाली से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल से अब तक ढाई से तीन हजार शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है उनके परिजनों को न्याय मिलना चाहिए।
कथा वाचक अरविंद पचौरी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म का वृतांत बताया
अंबेडकर मैदान परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को कथा वाचक अरविंद पचौरी ने भगवान श्री कृष्ण के अवतरित होने की कथा का वृतांत बताया इसके अलावा उन्होंने भक्त प्रहलाद और ध्रुव की ईश्वर की भक्ति और भगवत प्राप्ति की कथा पर भी प्रकाश डाला। श्रीमद् भागवत कथा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए शिक्षक मौजूद रहे।