करुणा बुध्द विहार मे पूज्य डाॅ.भदन्त आनंद कौशल्यान और पूज्य भदन्त बानागल उपत्तीस्स नायक थेरो का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा

दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025 को पूज्य डाॅ.भदन्त आनंद कौशल्यान जी तथा श्रीलंका महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष एवं चेतियागिरी विहार सांची के विहाराधिपति पूज्य भदन्त बानागल उपत्तीस्स नायक थेरो जी का 75 वां तथा जन्मदिवस करुणा बुध्द विहार में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। साथ ही करुणा बुध्द विहार में निवास के लिए महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल से आज रात मे पधार रहे पूज्य भदन्त रेवत महाथेरो जी का करुणा बुध्द विहार मे स्वागत किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सांची सेन्टर के पूज्य भन्ते बानागल विमलतीस्स थेरो, पूज्य भन्ते यू. तपस्सी थेरो प्रमुख रूप से उपस्थित पूज्य भिक्षुओ के जन्मदिन तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में परित्राण पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम प्रातः 09.30 बजे प्रारंभ होगा, जिसके तहत प्रातः 09.30 बजे धम्मध्वज रैली करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर से प्रारंभ होकर सेकंड स्टाप, डाॅ.बाबासाहब जयंती मैदान, पंचशील नगर चौराह होकर करुणा बुध्द विहार मे पहूचेगी तथा 10.00 धम्म ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात नववर्ष एवं पूज्य डाॅ.भदन्त आनंद कौशल्यान जी, पूज्य भदन्त बानागल उपत्तीस्स नायक थेरो जी का 75 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूज्य भिक्षुसंघ व्दारा परित्राण पाठ किया जायेगा तथा धम्म देशना दी जायेगी। कार्यक्रम के पश्चात पूज्य भिक्षुसंघ को प्रबुध्द महिला मंडल की ओर से भोजनदान दिया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत मे पूज्य भिक्षुसंघ व्दारा समस्त उपासक-उपासिकाओ को आर्शीवचनो के साथ आर्शीवाद प्रदान किया जायेगा।