108 कुंडी गायत्री महायज्ञ में महिलाओं की रहेगी विशेष भूमिका
आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर महिलाओं की मंडलों की गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें महिला की की चार टोलिया 108 कुंडी यज्ञशाला में 27,27 कुंड के चार ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें एक ब्लॉक में 27 बहन है उपाचार्य का काम देखेगी जो यज्ञाचार्य के निर्देश और वैदिक मित्रों के अनुसार विधि विधान से यज्ञ कर्ताओं को यज्ञ संपन्न कराने में मदद करेंगे इस यज्ञशाला में मुख्य रूप से बहनों की भागीदारी रहेगी, सशक्तिकरण के अंतर्गत बहनों के द्वारा ही कलश यात्रा,यज्ञशाला, भोजशाला संस्कारशाला और साहित्य स्टॉल पर अहम भूमिका निभाई जाएगी जिनकी अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है ,यज्ञ शालाओं की चार टोली की प्रभारी श्रीमती अंजना परिहार, अनुराधा सोलंकी, पुष्पा ठाकुर, अरुणा कच्छावा के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। यह जानकारी यज्ञ प्रभारी श्री विनोद गुप्ता ने दी ।
मंडीदीप के सतलापुर दशहरा मैदान पर 108 कुंड मिट्टी और गोबर से बनकर तैयार हो गया है जिनकी पुताई का कार्य चल रहा है और यज्ञशाला को पूरे गोबर और गोमूत्र से लिपाई पुताई कर शुद्ध कर दिया गया। गायत्री परिवार की सप्त क्रांतियां की प्रदर्शनी का पंडाल एवं तैयारी डॉ दयानंद समेले, युवा टीम के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही हैं । यज्ञ समिति के संयोजक धीरज मनी ने बताया कि 13 जनवरी को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें गायत्री परिवार के सप्ताह आंदोलन की झांकियां रहेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र खंडवा से 108 कन्याओं की टोली रहेगी जो बैंड वादन एवं घुड़ सवारी,मोटरसाइकिल के साथ यह कलश यात्रा में सम्मिलित रहेगी , 14 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से देव आवाहन के साथ यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो 16 जनवरी तक चलेगा।, कार्यक्रम के व्यवस्था सहयोगी प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा, औबेदुल्लागंज गायत्री शक्तिपीठ ,रायसेन जिले की जिला समन्वयक बबली धाकड़ की टीम भोपाल युवा प्रकोष्ठ की टीम एवं महिला मंडल की विशेष भूमिका हे।