श्री हिन्दू उत्सव समिति चुनाव कराने उच्च न्यायालय जबलपुर मे याचिका प्रस्तुत नोटिस जारी
महामंत्री पद से हटाने/नियुक्ति निर्णय मे अध्यक्ष द्वारा रजिस्टार के अधिकार का उपयोग कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत


भोपाल -श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के आजीवन सदस्य पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिसोदिया एवं सुबोध जैन ने आज सयुंक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुए बताया कि समिति दिर्वार्षिक अध्यक्ष पद नवीन चुनाव प्रकिया अपने बाकी वचे शेष कार्यकाल मे शुरू करने हेतु समिति अध्यक्ष संतोष साहू को कई वार पत्र लिखकर समिति नियम 10/अ के परिपालन मे समिति सदस्यों की साधारण सभा आयोजित कर आम सहमति से अध्यक्ष पद नवीन चुनाव प्रकिया शुरू करने की घोषणा करने हेतु निवेदन किया गया था किन्तु अध्यक्ष द्वारा समिति सदस्यों की चुनाव कराने घोषणा हेतु साधारण सभा नहीं बुलाई गईं तब समिति आजीवन सदस्यों की लिखित सहमति पर समिति महामंत्री द्वारा 5 जनवरी 2025 को श्री मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद भोपाल मे चुनाव संबंधित एक बैठक समिति नियमावली के परिपालन मे आयोजित कर चर्चा उपरांत नवीन चुनाव प्रकिया 22 जनवरी 2025 से पूर्व शुरू करने हेतु प्रस्ताव पारित कर समिति अध्यक्ष/श्रीमान उप पंजीयक महोदय को आगामी कार्यवाही हेतु भेजा गया था परन्तु अध्यक्ष /श्रीमान उप पंजीयक महोदय द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने के कारण माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे समिति चुनाव हेतु याचिका क्रमांक 1856/25 दिनांक 16/1/2025 को प्रस्तुत की गईं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 24/1/2025 को प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करते हुए संबंधित जनों को नोटिस जारी करने का आदेश पारित किया उक्त आदेश उपरांत नोटिस जारी हो गए है | संजय सिसोदिया/सुबोध जैन ने आगे बताया कि समिति अध्यक्ष द्वारा महामंत्री पद से हटाने/नियुक्ति करने मे भी मध्यप्रदेश शासन रजिस्टार फर्म्स एवं संस्थाएं के जारी 1973 के नियम क्रमांक (26) तथा श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के नियम क्रमांक (20) के खिलाफ श्रीमान रजिस्टार महोदय के अधिकार का उपयोग कर आवेधानिक रूप से निर्णय लिया गया था उक्त निर्णय के विरुद्ध दिनांक 2/1/2025 को श्रीमान उप पंजीयक महोदय को कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था किन्तु कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण दिनांक 5/1/2025 को श्रीमान रजिस्टार महोदय कोआगामी कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है. संजय सिसोदिया /सुबोध जैन ने आगे बताया कि पूर्व समिति अध्यक्ष पद चुनाव प्रकिया दिनांक 22/1/2023 को सम्पन्न हुई थीं समिति नियमावली के परिपालन मे अध्यक्ष/कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष ही निर्धारित है जो 22/1/2025 को समाप्त हो गया है|अब समिति अध्यक्ष पद नवीन चुनाव प्रकिया माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आगामी पारित आदेश के परिपालन मे ही शुरू होगी |



