दोस्ताना म्यूजिकल ग्रुप की संगीतमय प्रस्तुति “सलामत रहे दोस्ताना हमारा

भोपाल रविवार को स्टेट म्यूज़ियम सभागार दोस्ताना म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में सलामत रहे दोस्ताना हमारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमे कार्यकर्म का प्रारम्भ में तेरा नाम सब के लदो पे प्राथना गीत से हुआ। जिसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुप्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायक अयूब गफूर एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसे बाद कलाकारों ने में एकल गीतों में सुभाष शर्मा ने आ लौट के आजा मेरे गीत’ मो रफी अवार्ड से सम्मानित मेस्टरो गायक यश अग्रवाल ने ए मोहब्बत जिंदाबाद मनोहर छाबरिया ने भाई जरा देख के चलो ऐमत मललानी ने ‘छलकाए जाम” युसूफ सैफी ने खाली दिल नहीं जान भी ये मंगदा गीत प्रस्तुत किये गए। इस संगीत संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुप्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायक मो. अनूब गफूर एव बाणी पुरोहित ने गजलों की विशेष प्रस्तुति दी गई।
कार्यकर्म में सैकड़ो कलाकारों कलाकारों ने मधुर संगीतमय प्रस्तुतिया दी गई कार्यकर्म का संचालन वाणी पुरोहित एवं आभार प्रदर्शन सुभाष शर्मा द्वारा किया गया।