सिद्धेश्वरी मंदिर स्टेशन विदिशा से ध्वज यात्रा शहर में विचरण करती हुई निकली एवं यज्ञ स्थल पर संपन्न किया भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना

पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का विराट आयोजन दिनांक 03 मई 2025 दिन शनिवार से 09 मई 2025 दिन शुक्रवार तक ऐतिहासिक धार्मिक नगरी विदिशा में होने जा रहा है। जिसकी भूमि पूजन माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिपुरा खिरिया सोठियां रोड विदिशा मैं संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायंस इंटरनेशनल लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सिद्धेश्वरी मंदिर स्टेशन से विधि विधान के साथ ध्वज यात्रा प्रारंभ हुई। जो यज्ञ स्थल तक शहर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई पहुंची। जिसका शहर में जगह-जगह पर गुलाब पुष्प पंखुड़ियां, फूल मालाओं एवं स्वल्पाहार के साथ स्वागत किया गया। ध्वज यात्रा मे स्थानीय विधायक मुकेश टंडन जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, यज्ञ आचार्य पंडित श्री राजू महाराज रावण वाले, यज्ञ कर्ता अमित कृष्ण जी महाराज श्री धाम वृंदावन, संजय पुरोहित, जितेंद्र शास्त्री, पीलेश कृष्ण शास्त्री, बृजेंद्र शास्त्री, भानू दीक्षित, रुचिर पांडे, महेश शास्त्री, कृष्णा दीक्षित, कृष्णा भार्गव, राधेश्याम शर्मा, अंबिका प्रसाद जी शुक्ला, सुमित शर्मा, मोहित वैष्णव, गौरव शास्त्री, शुभम शर्मा, बिट्टू विशाल शर्मा, ऋषभ आचार्य, राजेंद्र चौबे, नंद कुमार मिश्रा, ऋषभ शर्मा, विवेक भार्गव, रूपेश दुबे, मोहन शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए। उसके उपरांत विधि विधान से यज्ञ आचार्य पंडित श्री राजू महाराज ने यज्ञ कर्ता अमित कृष्ण जी शास्त्री एवं अन्य शास्त्री पंडितों ने मिलकर भूमि पूजन हरिपुरा खिरिया सोंठिया रोड विदिशा पर किया । मंत्रोपचार से गूंजायमान वातावरण में ध्वज स्थापना की गई। आयोजकों ने भक्त लोगों से निवेदन किया है कि यदि आप यजमान बनना चाहते हैं तो आप अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज सिद्धेश्वरी शक्ति पीठ विदिशा 91316 00628, 9827005698 से संपर्क करे।आपका सहयोग आपके अपने कार्यक्रम को भव्यता दिव्यता प्रदान करेगा । धर्मो रक्षति रक्षितः। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ।