NSUI की बड़ी जीत – अब अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की जानकारी फिर से ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध
भोपाल – मध्यप्रदेश में सभी नर्सिंग होम (अस्पतालों) के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की जानकारी अब फिर से ऑनलाइन पोर्टल पर सार्वजनिक कर दी गई है।NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने 31 जनवरी को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए विरोध दर्ज कराया था कि प्रदेश के अस्पतालों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से हटा दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह कदम गड़बड़ी और अनियमितताओं को छिपाने के लिए उठाया गया, जिससे आम जनता और स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता पर असर पड़ा।NSUI के दबाव और जनहित में उठाई गई आवाज़ के बाद आज से फिर से सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की जानकारी पोर्टल पर सार्वजनिक कर दी गई है। रवि परमार ने इसे मध्यप्रदेश के जागरूक नागरिकों और NSUI की बड़ी जीत करार दिया है।
NSUI की अगली रणनीति:
रवि परमार ने स्पष्ट किया कि यह केवल पहली जीत है और जब तक फर्जी अस्पताल संचालकों एवं उन्हें मान्यता देने वाले सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी और भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती , तब तक NSUI का “पोल-खोल” अभियान जारी रहेगा आगे इस मामले में NSUI द्वारा एक अलग टीम गठित कर जाँच करेंगी जिसमें साफ़ हो जाएगा की पोर्टल पर अस्पतालो द्वारा सही जानकारी अपलोड की गई है या नहीं.NSUI लगातार फर्जी अस्पतालों और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करता रहेगा और छात्रों व आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगा ।