मजदूर और कामगार महिलाओं का ब्लेसिंग हाउस, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से किया गया सम्मान

भोपाल। नर्मदापुरम रोड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही भव्यता से मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से मजदूर और कामगार महिलाओं का ब्लेसिंग हाउस, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से बहुत ही सुंदर अंगवस्त्र, बैज, तिलक और गोल्डन मुकुट के द्वारा सौगात, गिफ्ट एवं प्रभु प्रसाद देकर किया गया सम्मान। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.के. मंजू दीदी ने कहा कि मातृशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है। सृष्टि की निर्माता माता है, नारी ही अच्छे संस्कारों की निर्माता है। एक अच्छे समाज को बनाने की निर्माता भी माता है। दीदी जी ने कहा की इस संसार में नारी ही कल्याणी है। नारी के उत्थान के संकल्प के साथ उसे समाज में खोया सम्मान दिलाने, भारत माता, वंदे मातरम् की गाथा को सही अर्थों में चरितार्थ करने में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पिछले 89 वर्षों से लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर उद्धघाटन किया गया। बी.के. कुंती दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर स्वागत भाषण कर अपने अनुभवयुक्त वक्तव्य रखे एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में उपस्थित मजदूर और कामगार महिलाओं एवं उपस्थित सभी सम्माननीय महिलाओं का बहुत ही सुंदर अंगवस्त्र, बैज, तिलक और गोल्डन मुकुट के द्वारा सम्मान किया गया साथ साथ सभी को सौगात, गिफ्ट भी गई।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भोपाल नगर की सम्माननीय महिलाएं उपस्थित रहीं। कुमारी दिया, कु.जागृति बहन ने जन-जन का कल्याण करेगी शिव की शक्ति है नारी गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमां बांध दिया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. सतीश भाई ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।