सैकड़ों महिलाओं ने रैली के रूप में निकल कर दिया क्लीन भोपाल ग्रीन भोपाल का संदेश

नारी शक्ति, नारी का अभिमान : आलोक शर्मा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुनानक मंडल द्वारा क्लीन भोपाल ग्रीन भोपाल के संकल्प को लेकर गोल घर से महिला साइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया। सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है एवं सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण कर रहे है जहाँ हर नारी को समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा मिले। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया सभी महिलाओं के अद्वितीय योगदान से समाज को संस्कार विचार और आकार प्राप्त होते है, उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और अदम्य साहस ने हर क्षण हमारे हृदयों को गौरवान्वित किया है। रैली में पार्षद श्रीमती प्रियंका मिश्रा, रीटा बजाज, सुमन कालरा, अनमोल बजाज,सुकांति ठकुरिया, राजकुमारी डागोर, सहित नारीशक्ति उपस्थित रही।