मध्य प्रदेश

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसको के समर एक्शन प्लान के अनुसार फील्ड अधिकारी करें कार्य

एम.पी. ट्रांसकों की त्रैमासिक रिव्यू एम.डी. इंजीनियर सुनील तिवारी के निर्देश

जबलपुर। मुख्यालय जबलपुर में आयोजित मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए कि फील्ड के अधिकारी समय रहते प्रदेश में गर्मी के मौसम में बिजली की अप्रत्याशित बढ़ने वाली मांग के मद्देनजर हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने प्रदेश में गर्मी के मौसम में ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता और निरंतरता बनाये रखने के लिये ट्रांसको के समर एक्शन प्लान पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए निर्देशित किया कि ट्रांसमिशन लाइनों और सब स्टेशनों में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स मौजूद रखें तथा इस बात की भी पूरी तैयारी कर ले कि विषम परिस्थितियों में मध्यप्रदेश के किसी भी कोने में इन सामानों को पहुंचाने के लिए कैसी व्यवस्था रहनी चाहिए।

उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों, उन पर ट्रिपिंग और सबस्टेशनों के मैनेटेनेंस कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों की क्षमता तथा उन पर लोडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी लाइन या सबस्टेशन में निर्धारित सीमा से अधिक लोड न डाला जाये। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बेहतर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार कार्य करें, ताकि एम.पी. ट्रांसको के कार्यों की उचित मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने ट्रांसमिशन निर्माण कार्यों को उच्चतम गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सिंहस्थ के लिये एम.पी. ट्रांसको द्वारा किये जाने वाले कार्यों की तैयारियों पर भी मंत्रणा हुई।

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य से करें कार्य
प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए की फील्ड के अधिकारी जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण करवायें। उन्होंने कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को विस्तारित करते हुये उसे जीरो व्हीकल एक्सीडेंट के साथ जोडते हुये कहा कि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, अतः कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन कड़ाई से तो किये ही जाये साथ ही कंपनी के लिये कार्य करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए नियंत्रित गति से वाहन चलाने के लिये प्रेरित करें, ताकि आपातकालीन स्थिति में भी जल्दबाजी के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके। इस रिव्यू मीटिंग में एम.पी. ट्रांसको के मुख्यालय स्थित सभी विभागध्यक्ष एवं प्रदेश के अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button