मध्य प्रदेश

वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस शहीद स्थल बालपुर में 20 मार्च कोसमारोह पूर्वक मनेगा- जालम सिंह पटेल

जीतू पटवारी जब तक माफी नहीं मांगेंगे लोधी समाज का प्रदर्शन जारी रहेगा

भोपाल अखिल भारतीय लोधी लोधा लोथ छतरियां महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस 20 मार्च 2025 कोउनकी शाहीद स्थली
बालपुर डिंडोरी में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में समाज के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री धर्मेंद्र लोधी समाज के सभी विधायक एवं पदाधिकारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा लोधी समाज की भोपाल मैं आयोजित में बैठक को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि जब तक कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी माफी नहीं मांगेंगे लोधी समाज का उनके खिलाफ प्रदर्शन प्रदेश भर में जारी रहेगा कांग्रेस अध्यक्ष ने वीरांगना रानी अवंती बाई के मूर्ति अनावरण समारोह को विवादास पद बनाकर उनका अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ फिर भी दर्ज होनी चाहिए साथी उन्होंने संगठन के बिस्तर पर भी जोर दिया. 12 मार्च दिन बुधवार rको अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भोपाल में संपन्न हुई । इस अवसfर पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लोधा राष्ट्रीय महामंत्री भानुप्रताप लोधी , राष्ट्रीय सचिव रमेश राजपूत, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह , सतेन्द्र ठाकुर ,कार्यकारी अध्यक्ष कल्याण सिंह , प्रदेश उपाध्‍यक्ष खिलान सिंह संगठन महामंत्री शंकर सिंह मेहतो संदीप सिंह डोंगर मोतीलाल लोधा (अन्ना साहब), श्रीमती वर्षा लोधी, प्रीतम सिंह लोधी प्रदेश महामंत्री, हरी सिंह वर्मा प्रदेश प्रवक्ता ,दिलीप सिंह युवा प्रदेश महामंत्री, महेन्द्र,लोधी ज़िला अध्यक्ष विदिशा, दीवानअर्जुन सिंह नरसिंहपुर, घीसालाल लोधा जिला अध्यक्ष राजगढ़ एवं मोहन लोधी
, गिर्राज सिंह इंदर सिंह मंजू भैया प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रायसेन, लेखराम पटेल एच.एस. भदौरिया, रामगोपाल भदौरिया मदनगोपाल वर्मा ममता चौधरी श्रीमती यशोदा वर्माश्रीमती ममता वर्मा एवं सैकड़ों पदेश पदाधिकारी उपस्थित रहें। यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय जालम सिंह पटेल सिंह जी ने 20 मार्च बलिदान दिवस पर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के शहीद स्थल बालपुर डिंडोरी में होने जा रहे कार्यक्रम में सभी को पधारने का निवेदन किया एवं कहा कि सिठौलिया राजगढ़ में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को जीतू पटवारी ने विवादास्पाद बनाया जिससे पूरे लोधी लोधा लोध समाज के साथ साथ अमर शहीद रानी अवंतीबाई लोधी जी का भी अपमान हुआ है, इसलिये जब तक जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होती है एवं जीतू पटवारी पूरे लोधी लोधा लोध समाज से मांफी नहीं मांगते हैं तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेंगसामाजिक जनगणना शीघ्र पूर्ण किये जाने एवं संगठन को और अधिक सुद्रण बनाने के लिये संगठन विस्तार पर भी चर्चा की। सफल संचालन डॉ. दिलीप सिंह राजपूत जी ( प्रदेश युवा महामंत्री) एवं श्रीमान प्रीतम सिंह लोधी (प्रदेश महामंत्री) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button